Dhanbad News : बिंदोहरी मोड़ के पास 33000 लाइन तार खींचने को लेकर ग्रमीणों में आक्रोश, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
1 min read
Views : 3421
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी के बोर्डिंग इलाका का मयूरनाचना, बिंदोहरी मोड़ पर आज शनिवार को दोपहर बाद अच्छा खासा बवाल हुआ. 33000 लाइन तार खींचने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है. बताया जाता है कि 33000 की लाइन बरवड्डा से टुंडी के कटनिया उप केंद्र तक ले जानी है.ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं,
उनका कहना है कि जिस जगह से तार खींचा जा रहा है. वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और आगे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. टुंडी सीओ सहित पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. लेकिन भीड़ बढ़ती जा रही है. कम से कम 4 थानों की पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया गया है.हलाकि खबर लिखे जाने तक ग्रामीण लाइन नहीं खींचने देने पर अड़े हुए हैं.