
Dhanbad News: महिलाओं को अधिकार एवं सम्मान को लेकर एक दिवसीय धरना…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से नारी को सम्मान, प्रेम, अधिकार और आत्मनिर्भरता का प्रत्येक दिन, का नारा को बुलंद करने हेतु धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट की महिलाएं शामिल हुई इसमें कहा गया कि देश में महिलाओं को सम्मान मिले महिलाओं का जो अधिकार है.
अधिकार मिले साथ ही महिला पर हो रहे अत्याचार दुष्कर्म की घटनाओं को रोका जाए।धरना में सामिल ट्रस्ट की महिलाओ ने कहा कि स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 30 हजार महिलाओं को सिलाई वगैरह का हम लोगों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया लेकिन महिलाओं को निगम या और किसी संस्था में कोई रोजगार मुहैया नहीं कराया जा रहा जिससे महिला प्रशिक्षित होकर भी बेरोजगार बनी हुई है प्रशिक्षित महिलाओं को जिला प्रशासन और सरकार की ओर से आत्मनिर्भर बनने के लिए रोजगार की मांग की है।