Dhanbad News : नाबालिग लड़की पर Amazon Boy ने लगाया मोबाइल चोरी का आरोप , पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल…
1 min read
Dhanbad News : नाबालिग लड़की पर Amazon Boy ने लगाया मोबाइल चोरी का आरोप , पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल…
NEWSTODAYJ : धनबाद।अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय अमित कुमार के बैग से एक लड़की ने चुराया मोबाइल जिसे लेकर धनबाद स्थित श्यामा अपार्टमेंट से लेकर धनबाद सदर थाना तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा दरअसल धनबाद स्थित श्यामा अपार्टमेंट में 4 तल्ले पर अमेजॉन के डिलीवरी ब्वॉय अमित कुमार ने डिलीवरी के लिए गया था वो गार्ड के कहने पर सामान से भरा बैग नीचे रख दिया तभी एक लड़की जो नाबालिक है बैग के पास आई और बैग से मोबाइल का डब्बा चोरी कर लिया जिसे अपार्टमेंट की एक महिला ने देखा और डिलीवरी ब्वॉय को बताया।
यहाँ देखे वीडियो।
तब डिलीवरी ब्वॉय उस लड़की को बुलाया साथ ही अपार्टमेंट और आसपास के लोग भी जुट गए सभी ने उस लड़की से मोबाइल दे देने की बात कही लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं थी उसका कहना था हमने कुछ नहीं लिया तभी डिलीवरी ब्वॉय ने 100 नंबर पर डायल कर दिया।
तब पुलिस की पेट्रोलिंग जीप वहां पहुंची और उस लड़की से मोबाइल जप्त किया और लड़की को थाने ले आई इधर डिलीवरी ब्वॉय के द्वारा थाने में लड़की के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।वही 100 नंबर डायल के बाद अपार्टमेंट पहुंची पुलिस ने भी कहा कि लड़की से मोबाइल को जब किया गया है और उसे पकड़ कर थाने ले आया गया है आगे की कार्रवाई चल रही है।