Dhanbad News : शिवडंगाल कोल भट्ठा में SDM के छापेमारी के बाद ट्रक मालिक और चालक सहित संचालक के खिलाफ नामजद FIR दर्ज
1 min read
Views : 3324
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा शिवडंगाल स्थित कोल भट्ठा में 28 अप्रैल को एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी द्वारा छपेमारी के मामले में ट्रक मालिक और चालक सहित कोल भट्ठा संचालक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।इस पूरे मामले में खान निरक्षक राहुल कुमार की शिकायत के बाद चार ट्रक के मालिक और चालक सहित कोल भट्ठा संचालक संजय सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस दौरान 305 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया गया। रविवार को खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि पकड़े गए निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा शिवडंगाल स्थित भट्ठा से चारों सड़क ट्रक के मालिक और चालक के खिलाफ कोल माइंस एक्ट के अलावे कोयला चोरी के धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है वही फैक्ट्री संचालक संजय कुमार और जमीन मालिकों पर भी कोल माइन्स एक्ट के तहत और कोयला चोरी के धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। मालूम हो कि 28 अप्रैल गुरुवार को मुगमा शिवडंगाल स्थित भट्ठा में SDM ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला, 4 ट्रक, 4 बाइक व 2 स्कूटर जब्त किए थे।