Dhanbad News : डीआईजी विनय काजला के निर्देश अनुसार सीआईएसएफ ने कोयला का छापेमारी कर जब्त किया 80 टन कोयला
1 min read
Views : 50k
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला के निर्देश पर सोमवार को अवैध कोयला चोरी के खिलाफ़ अभियान चलाया गया जिसके तहत विभिन्न एरिया में छापेमारी कर 80 टन कोयला जब्त किया गया. जब्त किये गए कोयलों की कीमत लगभग 1 लाख 70 हज़ार रूपए बताई जा रही है. वही सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर बताया जा रहा है कि एरिया 8 के शिमला बहाल एरिया के कुमार मंगलम स्टेडियम के नजदीक में ट्रांसपोर्ट रूट पर शिमला बहाल बस्ती के लोगों द्वारा चार हाईवा से अवैध रूप से कोयला चोरी की जा रही थी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी एरिया 12 के बस्ती माता कोलियरी के भ्रमण के क्रम में सी पैच से आगे पलासिया बस्ती के पास एक कोयला लदे बिना नंबर वाली ट्रैक्टर को 13 मई को जब्त किया गया था.