Dhanbad News : ACC प्रबंधक के खिलाफ गोलबन्द हुए टाइगर फोर्स, किया. पुतला दहन…
1 min read
Dhanbad News : ACC प्रबंधक के खिलाफ गोलबन्द हुए टाइगर फोर्स, किया. पुतला दहन…
NEWSTODAYJ : धनबाद।बलियापुर एसीसी प्रबंधन के खिलाफ मंगलवार को टाईगर फोर्स ने प्रखंड के बाघमारा मोड मे चिरंजीत राय के नेतृत्व में तथा गोलमारा रानीरोड मैदान मे अंकज सिंह के नेतृत्व मे पुतला दहन किया,साथ में इस दौरान 30 नवंबर को एसेसी फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पुलिसिया कार्रवाई द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के बीच में लाठीचार्ज एवं गोली फायरिंग के साथ पत्थरबाजी का हवाला देते हुए अंकज सिंह ने कहा कि एसीसी प्रबंधन द्वारा गलत ढंग से मामला दर्ज किया गया है।
जो सरासर न्याय संगत नहीं है जिला प्रशासन तथा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हैं कि टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष धर्मजीत सिंह व अन्य 39 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी को वापस लिया जाए अन्यथा टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ में अंकज सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों का नियोजन एवं स्थानांतरण पर रोक के अलावा 8 सूत्री मांगों को लेकर टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में अपनी मांगों को रखने का कार्य किया गया था इस दौरान एसडीएम सुरेंद्र कुमार मौके पर 10:00 बजे पहुंचकर प्रबंधन से वार्ता भी की वार्ता पूरी होने के बावजूद स्थानीय लोग मानने को तैयार हो गए थे।
साथ ही साथ शुक्रवार की तिथि भी तय कर दी गई थी जिसमें जिला प्रशासन एवं एसीसी प्रबंधन के बीच वार्ता होनी थी लेकिन अन्य दलालों के द्वारा भ्रामक स्थिति पैदा कर दिया गया कि पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज एवं पथराव की स्थिति बन गई है ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार्य किया जाए साथ-साथ टाइगर फोर्स के जितने भी कार्यकर्ता मौजूद रहे उनके ऊपर लगे धाराओं को वापस लिया जाए।