Dhanbad News : महारुद्र यज्ञ शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंदिर परिसर से निकली गई भव्य कलश शोभायात्रा
1 min read
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली रेंगुनी बस्ती में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जिसमें गाजे-बाजे घुड़सवार समेत 501 महिलाओं और युवतियों ने माथे पर कलश लेकर झूमते जयकारा लगाते डी ब्लॉक शक्ति मार्केट बुधनी हटिया बी ब्लॉक आम बागान होते हुए इमली तालाब गए।
वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञाचार्य सत्येंद्र कुमार पांडे ने मंदिर के निर्माता सह मुख्य यजमान भीम सिंह एवं उनकी पत्नी समेत सभी को कलश में जल भरवाया। वहां से श्रद्धालु रेंगुनी बस्ती होते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचे।