Dhanbad News :जीटी रोड पर ट्रक व कोयला लदा हाईवा में भीषण टक्कर, सैकड़ों ग्रामीण कोयला लेकर हुए रफूचक्कर, प्रशासन रही नदारद
1 min read
Views : 2414
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के बरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर जीटी रोड पर आज सोमवार अहले सुबह कोयला लदा हाईवा व ट्रक में जोरदार टक्कर हुई जिसमें ट्रक डिवाइड़र पर जा चढ़ी वही हाईवे से कोयला जीटी रोड पर गिरकर बिखर गए आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बच्चे बूढ़े महिला पुरुष कोयले की उठाव में लगे रहे करीब 4 घंटे तक विभिन्न साधनों से कोयला लेकर ग्रामीण लेकर रफूचक्कर हो गए।
वही भाजपा नेता कहा कि जीटी रोड पर सैकड़ों बच्चे बूढ़े कोयला उठाते नजर आए लेकिन स्थानीय प्रशासन नही पहुँची। उनकी इस शिथिलता से कोई भी दुर्घटना हो सकती थी और आए दिन बरवाडा क्षेत्र में जीटी रोड पर दुर्घटना होती रहती है
ऐसे में जब सैकड़ों लोग कोयला की जीटी रोड से उठा कर रहे थे तो प्रशासन नदारद थे कई घंटे तक जीटी रोड में कोयला ले जाते लोग नजर आए हैं अगर कोई हादसा होती इसकी जिम्मेवारी किसकी होती।