Dhanbad News : 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा वासेपुर…
1 min read
Dhanbad News : 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से गूंजा वासेपुर…
NEWSTODAYJ धनबाद : पूरे धनबाद जिले के साथ-साथ धनबाद के वासेपुर में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया।वासेपुर आरा मोड़ के समीप केजीएन कंपेलेक्स के सामने तंजीम अहलेसुन्नत धनबाद के सौजन्य से ऑल माय इकराम के हाथों झंडोत्तोलन का प्रोग्राम किया गया और राष्ट्रीय गान भी गाया गया वहीं इस मौके पर यहां काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।
यहाँ देखे वीडियो।
आपको बता दें यहां मौजूद गणमान्य लोगों ने बताया कि अनगिनत लोगों की शहादत और काफी परेशानियों के झेलने के बाद हमें आजादी मिली है 26 जनवरी वर्ष 1950 के दिन ही देश में संविधान लागू हुआ था जिसके बताए रास्ते पर हम सभी देशवासी को चलना है।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों के बीच मिठाई बांटी गई वहीं इस मौके पर कांग्रेस के नेता राशिद रजा मोहम्मद निसार हाजी परवेज अयूबी मुफ्ती अलाउद्दीन मौलाना यूसुफ मौलाना गुलाम सरवर मुफ्ती रिजवान मौलाना शकील समेत और भी गणमान्य लोग मौजूद थे।