Dhanbad News : 50 हजार घूस लेते ACB ने रंगे हाथ ASI को किया गिरफ्तार…
1 min read
Dhanbad News : 50 हजार घूस लेते ACB ने रंगे हाथ ASI को किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : धनबाद के गोविंदपुर थाना के दरोगा को 50 हजार घूस लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार।राज्य में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी दौरान गुरुवार को एसीबी धनबाद की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।केस से नाम हटाने के नाम पर 50 हजार घूस लेते हुए एसआई गिरफ्तार किया है।एसीबी धनबाद की टीम ने गोविंदपुर थाने के एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े…Constitution Day : पीएम मोदी बोले – 26/11 हमला भारत भूल नहीं सकता…
जानकारी के अनुसार एसआई मुनेश कुमार के द्वारा अवैध कोयला के मामले में वादी रमेश कुमार पांडे के भाई का नाम केस से हटाने के एवज में 50 हजार रुपया घूस की मांग की गई थी. जबकि वादी घूस देने को तैयार नहीं था.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:संविधान की प्रस्तावना को हमें अपने आत्मा में बसा लेना चाहिए : न्यायाधीश….
और रमेश कुमार पांडे ने इसकी शिकायत धनबाद एसीबी टीम से की थी।एसआई मुनेश कुमार तिवारी के द्वारा घुस मांगे जाने की शिकायत आने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया।सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई।जिसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को एसआई मुनेश कुमार तिवारी को 50 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।