Dhanbad News : 50 घंटे से लापता कर्मियों की तलाश में आज फिर खुदिया खदान में उतरेंगे गोताखोर…
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
Dhanbad News : 50 घंटे से लापता कर्मियों की तलाश में आज फिर खुदिया खदान में उतरेंगे गोताखोर…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले निरसा क्षेत्र में स्थित ईसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी के एमएस सीम में मंगलवार सुबह से लापता दो कर्मी पंप ऑपरेटर बसिया मांझी व हेल्पर मानिक बाउरी का 50 घंटा के बाद भी कोई अता पता नहीं मिला है। मंगलवार सुबह नौ बजे खदान में रेस्क्यू को गई कटक की छह गोताखोरों की टीम शाम छह बजे खाली हाथ निकली। गोताखोरों की टीम खदान में नौ घंटे तक लापता दोनों कर्मियों की तलाश में जुट रही। गोताखोर खदान के अंदर पानी में 53 मीटर तक गए।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : झामुमो का अनिश्चितकालीन धरना , वाहनों का ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया गया…
लेकिन दोनों लापता कर्मियों का कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह गोताखोर फिर से खदान में उतरेंगे। दरअसल, एमएस सीम में 75 मीटर तक पानी भरा है। कटक से पहुंची गोताखारों की छह सदस्यीय टीम बुधवार सुबह नौ बजे खदान के अंदर भरी पानी में दो लापता कर्मियों की तलाश में उतरी थी। 53 मीटर अंदर जाकर लापता कर्मियों की तलाश की।
उससे आगे बढ़ने पर आक्सीजन पाइप भारी हो जा रहा रहा था। इस कारण आगे बढ़ने परेशानी होने लगी। एक गोताखोर 20 मिनट के लिए आक्सीजन पाइप के साथ अंदर जा रहा था। गोताखोरों की टीम ने प्रबंधन से कहा है कि 16 मीटर पानी कम कर देंगे तो लापता कर्मियों को खोजकर निकाल देंगे। पानी निकासी के लिए 5 मोटर पंप लगाया गया है।