Dhanbad News : 26 / 11 के शहीदों एवं वॉलीबॉल के खिलाड़ी को युवकों ने शत शत नमन करते हुए सभा में श्रद्धांजलि दिया…
1 min read
Dhanbad News : 26 / 11 के शहीदों एवं वॉलीबॉल के खिलाड़ी को युवकों ने शत शत नमन करते हुए सभा में श्रद्धांजलि दिया…
NEWSTODAYJ : धनबाद । 26 / 11 के शहीदों को वॉलीबॉल खिलाड़ियों का श्रद्धांजलिफुटबॉल के भगवान माराडोना को खिलाड़ियों का श्रद्धांजलि वालीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम चिल्ड्रंस पार्क में महासचिव के साथ पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने 2611 के शहीदों को शत शत नमन करते हुए सभा में श्रद्धांजलि दिया साथ ही साथ खिलाड़ियों ने अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप दिलाने वाले माराडोना फुटबॉल के भगवान के निधन पर वॉलीबॉल खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई
यह भी पढ़े…Bokaro News : संविधान दिवस पर पेटरवार पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ…
चुकी उनके खेल से पूरे विश्व के हर तबके के खिलाड़ी उनके खेल से सभी को भी प्रभावित थे सिक्सटी वर्ष की आयु में निधन पर सभी ने दुख व्यक्त किया आज वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में 26 11 के वर्षी पर शहीदों तथा विश्व के महान खिलाड़ी फुटबॉल के भगवान माराडोना को कैंडल जलाकर पुरुष महिला तथा बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि दिया एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
यह भी पढ़े…Jharkhand News : संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत , रुपये के लेनदेन में हाथापाई हुई थी…
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल जितेंद्र कुमार शत्रुघ्न पाल प्रियंका राजू अनुपम प्रिया निक्की कौर करिश्मा शिवानी नीतू बावरी पूजा कुमारी काजल रिया रूपा मनीषा रोहित मिश्रा नीतीश कुमार अजय कुमार सुमन कुमार नंदन यादव नीरज अमन अनीश अमृत आदर्श कन्हैया विशाल रिशु सिंह सहित कई खिलाड़ी उपस्थित थे