
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad News : 15 सितंबर से हर दिन की जाएगी वल्नरेबल क्षेत्रों में आरएटी से जांच…
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के चिरकुंडा एवं एनएच-2 चेक पोस्ट तथा धनबाद रेलवे स्टेशन पर लगातार चलेगी जांच 15 सितंबर से जिले के वल्नरेबल लोकेशन में प्रति दिन आरएटी के माध्यम से लोगों की जांच की जाएगी। जिले में कुल 59 वल्नरेबल क्षेत्रों की पहचान की गई है। इसमें बाघमारा के 17, कलियासोल एवं धनबाद नगर निगम के आठ-आठ क्षेत्र शामिल है।इस संबंध में उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार ने वल्नरेबल लोकेशन की पहचान संक्रमित मरीजों की संख्या,
यह भी पढ़े…Mannequin combustion : महराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन…
आबादी एवं सामाजिक आर्थिक दृष्टिकोण के मद्देनजर की गई है। 15 सितंबर से प्रतिदिन इन क्षेत्रों में आरएटी के माध्यम से लोगों की जांच करने की योजना है। चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट तथा धनबाद रेलवे स्टेशन में अगले आदेश तक नियमित जांच अभियान चलाया जाएगा।
इन वल्नरेबल क्षेत्रों में प्रतिदिन की जाएगी जांच।
धनबाद नगर निगम डीएवी हाई स्कूल मोहन बाजार, आरा मोड़, वार्ड 36 के बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र तथा हाट बाजार, पुराना बाजार, स्टील गेट, वार्ड 3 में राजस्थानी धर्मशाला पचगढ़ी बाजार, वेस्ट मोदीडीह हरिजन बस्ती। धनबाद अंचल वार्ड 25, 27, 28 तथा समसिखरा पंचायत।बाघमारा लुती पहाड़ी, तेलमच्चो, महुदा, पदुगोड़ा, राजगंज, भीमकनाली, महेशपुर 2, बांसजोड़ा, छत्रुटांड, माटीगढ़ा, हरिणा, डुमरा दक्षिण, बहीयारडीह,
वार्ड 1, 2, 3 एवं 5।कलियासोल आसनलिया, आसनलिया (भालबेड), पाथरकुंआ, पतलाबाड़ी, सालुकचापड़ा, बांदा पश्चिम, आंखद्वारा गोराई टोला, आंख द्वारा मालाकार टोला।झरिया वार्ड 35 बीसीसीएल मजदूर क्षेत्र, वार्ड 36 हाट बाजार, वार्ड 49 हाट बाजार।बलियापुर प्रधानखंता एवं सिंदरी।टुंडी, लछुरायडीह, कदैया।
यह भी पढ़े…Villagers beat : बिजली बिल वसूली करने पहुचे फर्जी युवक को ग्रमीणों ने की पिटाई
तोपचांची पावापुर पूर्वी टुंडी रघुनाथपुर,मैरनवाटांड।निरसा पिठाकियारी, सासनबेड़िया।चिरकुंडा नगर पंचायत के वार्ड 2, 16, 3 एवं 6।एग्यारकुंड मेढ़ा पंचायत, डुमरकुंडा, आमकूड़ा, काली पहाड़ी उत्तर। गोविंदपुर पूर्वी।उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से स्पेशल आरएटी तथा आरटी पीसीआर से लगभग 42000 से अधिक लोगों की जांच की गई है। स्पेशल ड्राइव में सभी पदाधिकारियों, विभागों, चिकित्सकों, पारा चिकित्सकों का सहयोग मिला है। जिला प्रशासन सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों और कर्मियों की सराहना करता है।