Dhanbad news: लॉक डाउन का असर दिखा, कोयलांचल के सड़क रहे सुनसान, जरूरी सेवाओं की दुकानें रहीं खुली
1 min read
Dhanbad news: लॉक डाउन का असर दिखा, कोयलांचल के सड़क रहे सुनसान, जरूरी सेवाओं की दुकानें रहीं खुली
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:गुरुवार से यानी 22 अप्रैल सुबह 6:00 से 29 अप्रैल सुबह 6:00 बजे तक झारखंड सरकार के द्वारा लोक डॉन की घोषणा की गई है झारखंड सरकार इस लोक डॉन को स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के रूप में घोषणा की है साथ ही इसके दौरान जो जरूरी सामानों की दुकान है वह खुली रहेगी राशन दुकान, सब्जी दुकान, दूध की दुकानें खुली दिखी साथ ही शराब दुकान पर पाबंदी नहीं था तो शराब दुकान खुली थी,
यहाँ देखे वीडियो।
वही आवागमन भी चालू है ऐसे तो कई दुकानें मॉल वेगेरह बंद होने से लोगों का आवागमन काफी कम है काफी कम लोग निकल रहे हैं इसे लेकर लोक डॉन का शहर देखा जा रहा है काफी कम लोग सड़क पर दिख रहे हैं जिसे कहा जा सकता है कि लोक डॉन का असर पूरी तरह से है और लोग पालन भी कर रहे हैं
इस दौरान कई लोगों से हमने बात की तो उन्होंने साफ तौर पर लोकडॉन का समर्थन किया है कहा जरूरी था जिस तरह से कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लोक डॉन जरूरी है लेकिन सरकार को भी जो कमियां हैं अस्पतालों में बेड की ऑक्सीजन की कमियां दूर करने की बात कही