Dhanbad news: लॉकडाउन के पहले दिन सड़क दिखा सुनसान, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का हुआ अनुपालन
1 min read
Dhanbad news: के पहले दिन सड़क दिखा सुनसान, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का हुआ अनुपालन…
NEWSTODAYJ_dhanbad news:वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा आज से लागू किया गया ‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’ के पहले दिन सड़कों पर लोगों की आवाजाही काफी कम दिखी। सरकार द्वारा जारी निर्देशों को पालन कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने सड़कों पर मोर्चा संभाल रखा है।
जगह-जगह पर पुलिस बल के जवान अनावश्यक रूप से खुले दुकानों को बंद कराया। वहीं सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती गई। इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए वह लोग सड़क पर आए हैं। उनकी लोगों की अपील है कि सभी लोग अपने घर में रहे और सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें। जिससे कि कोरोना को दूर भगाया जा सके।