Dhanbad news: महिला की मौत का हुआ उद्भेदन,साली के प्यार में पड़कर पति ने की थी हत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया के समीप बेड़ा सलपतरा के बीच जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। जिसके बाद बलियापुर पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई थी।
वही आज चौकाने वाला बात सामने आई शानिवार को सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि महिला का तेज धारदार हथियार से हत्या की गई थी उसको किसी और ने नही उक्त महिला के पति ने ही अपनी साली के प्यार मे पड़कर ही अपने दो दोस्तों के सहयोग से मरवाया था। महिला को अपने पति के इस बात से नाराजगी थी कि उसका पति की बुरी नियत अब उसकी बहन पर है जिस कारण महिला अक्सर अपने पति से नाराज रहती थी ।