Dhanbad News : पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों के लाखों की जमा राशि पर लगा ग्रहण…
1 min read
Dhanbad News : पोस्ट ऑफिस में ग्राहकों के लाखों की जमा राशि पर लगा ग्रहण…
NEWSTODAYJ : धनबाद । एक और जहां नॉन बैंकिंग कंपनियों के चक्कर में फंसे लाखों लोगों को अपने जमा राशि की वापसी का इंतजार है वही बलियापुर प्रखंड के प्रधानखंता छाताकुल्ही समेत आस पास के दर्जनों लोगों ने अपनी जामा राशि को लेकर बलियापुर पोस्ट ऑफिस में हंगामा करने लगे। भुक्तभोगी की माने तो प्रधान घंटा स्थित उप पोस्ट ऑफिस में लगभग 70 से 80 लोगों ने खाते में विभिन्न योजनाओं के तहत अपनी राशियां जमा की थी।
परंतु जब बलियापुर मुख्य डाकघर में खाता जांच कराऐं तो जमा राशि से कम राशि का उल्लेख था। मुख्य खाते में है। खाता धारी प्रधानखंता डाकघर में अपनी मेहनत की कमाई जमा कर रहे हैं।परंतु जमा की गई राशि से कुल राशि का पचास फिसदी राशि गायब हैं। इस दौरान बलियापुर के हेड ऑफिस हेड पोस्ट मास्टर धनंजय मंडल पत्रकारों को देखते ही भागते नजर आए।
सवाल का जवाब ना देकर भाग खड़े हुए इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई बनर्जी समेत दर्जनों भुक्तभोगी बलियापुर थाने पहुंच मामले की लिखित शिकायत किया वहीं प्रधानखानता उप डाकघर के पोस्टमास्टर कैलाश प्रसाद दास शनिवार से ही गायब हैं साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा है।