Dhanbad news: पूर्व मेयर की मुश्किलें बढ़ी, आय से अधिक सम्पत्ति और प्राक्कलन घोटाले का लगा है आरोप
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद के पूर्व मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही है नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के द्वारा सिफारिश की गई 14वें वित्त आयोग के द्वारा स्वीकृत 200 करोड़ रुपये राशि की योजना के प्राक्कलन राशि मे कमीशन खोरी और आज से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एसीबी ने पूर्व मेयर से 3 घंटे से अधिक देर तक पूछताछ की । पूछ ताछ के बाद एसीबी आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:Kia शोरूम के मालिक एवम भाई पर छेड़खानी के आरोप में एफआईआर दर्ज
धनबाद नगर निगम के पूर्व मेयर की बढ़ी मुश्किलें
एसीबी की टीम ने तीन घंटे से जायदा देर तक कि पूछताछ। 14 वें वित्त आयोग के द्वारा स्वीकृत 200 करोड़ रुपये के डीपीआर में कमिशम खोरी का लगा है आरोप। एसीबी ने कार्यालय बुलाकर कर तीन घंटे से जायदा देर तक कि पूछताछ। आय से अधिक सम्प्प्ति अर्जित करने के मामले में भी की पूछताछ। एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने 4 दर्जन से जायदा पूछे सवाल