Dhanbad news: पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों पर लाठी बरसाने के मामले में जाँच के लिए पहुँचे सिंदरी एसडीपीओ…
1 min read
Dhanbad news: पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों पर लाठी बरसाने के मामले में जाँच के लिए पहुँचे सिंदरी एसडीपीओ…
NEWSTODAYJ:धनबाद: झरिया:जी हाँ हम बात कर रहे झरिया ऐना कोलयरी के आरके ट्रांसपोर्ट कि जहाँ मृतक मोहित कुमार के परिजन के उपर जमकर लाठी बरसाई गई थी,वही भद्दी भद्दी गाली भी सुनने को मिला था मामला झारखंड के मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी है, वहीँ जिसके बाद जाँच का आदेश आया जिसे लेकर मामले की जांच करने सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार पहले बोर्रागढ़ ओपी पहुँचे
यहाँ देखे वीडियो।
वहां पूछताछ के बाद आर के माइनिंग गए वहां पहले दूसरे हजारी बाबू अभिषेक सिंह से पूछताछ हुई उसके बाद मेन गेट पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड से पूछताछ किया गया वही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया इस मामले को लेकर सिंदरी एडीपीओ अजीत कुमार ने कहा गहराई से सभी बिंदुओ पर जाँच किया जा रहा है ऐसी क्या हालात जिसके कारण ऐसी मामला उत्पन्न हो गया था फिलहाल पूरे मामले की जाँच किया जा रहा है।