Dhanbad news: जर्जर भवन एवं अन्य कारणों से मतदान केंद्रों का नाम एवं भवन परिवर्तन को लेकर पार्षद प्रत्याशी ने की प्रेस वार्ता, लोगों की परेशानियों को देखते हुए धनबाद उपायुक्त से की मांग…
1 min read
Dhanbad news: जर्जर भवन एवं अन्य कारणों से मतदान केंद्रों का नाम एवं भवन परिवर्तन को लेकर पार्षद प्रत्याशी ने की प्रेस वार्ता, लोगों की परेशानियों को देखते हुए धनबाद उपायुक्त से की मांग…
NEWSTODAYJ_धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर,उपायुक्त ने बीते दिनों किए थे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक,बैठक में निर्णय लिया गया था धनबाद नगर निगम चुनाव हेतु जर्जर भवन एवं अन्य कारणों से मतदान केंद्रों का नाम एवं भवन परिवर्तन किया जाए
वहीं इस बात को लेकर वार्ड 18 के पार्षद प्रत्यासी अब्दुल जब्बार द्वारा एक प्रेस वार्ता कर बताया गया के
धनबाद उपायुक्त द्वार निगम चुनाव को लेकर बूथ का जो निर्णय लिया गया है,इसमे आस पास के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,और कोविड संक्रमण का खतरा भी बना रहेगा।
इसे लेकर धनबाद उपायुक्त से मांग किया गया है के मॉर्डन इंग्लिश एकाडेमी, इस्लामपुर ही सुविधाजनक है ,बुथ संख्या 65 और 66 को फलाह इन्सानियात आईडियल स्कुल रहमतगंज और बुथ संख्या 67 और 8 को मॉडर्न इंग्लिश अकादमी इस्लामपुर में आगामी धनबाद नगर निगम चुनाव में बनाने का कष्ट किया जाए।वार्ड संख्या 18 के बूथ संख्या 65 एवं 66 को फलाह इसानियत आइडियल
स्कूल रहमतगंज में तथा बुथ सख्या एवं 68 को मार्डन इंग्लिश एकाडेमी इस्लामपुर में धनबाद नगर निगम चुनाव में बुथ बनाया जाए।
अब्दुल जब्बार,ने बताया के चाहता हूँ कि उक्त बुथ 65.66, 67 एवं 68 मिल्लत उच्च विद्यालय वासेपुर जो वार्ड 18 का बुथ है, उन्हें स्थानांतरित कर के बुथ संख्या 65
को 59 में 66 को 58 में 67 को 57 में और 68 को 70 में विलय कर दिया गया है। जिससे 57 58,59 एवं 70 में वोटरों की संख्या दुगनी हो गई है जिसकी बजह से वोटरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा और करोना काल में सामाजिक दूरियां का पालन भी नहीं हो सकेगा । साथ ही साथ यह भी कहना है कि बुथ संख्या 5 और 66 के वोटरों के लिए फलाह इन्सानियत आईडियल स्कूल राहमतगंज निकट का बुथ है जो कि पूर्व के नगर निगम चुनाव में भी था