Dhanbad news: जबरन एक युवक युवती को भगा रहे कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा
1 min read
जबरन भगा कर ले जा रहे लोगों को तोपचांची थाने ने पकड़ा
NEWSTODAYJ_धनबाद :बरवाअड्डा थाना अन्तर्गत किसान चौंक के समीप से कुछ युवक एक युवती एवं एक युवक को जबरन भगा कर तोपचांची की ओर बड़ी तेजी से भाग रहे थे तोपचांची थाने के पास बैरिगेटिंग करके पकड़ा गया । मिली जानकारी के अनुसार संध्या करीब 8 बजे पुलिस को यह सुचना मिली थी की एक युवक , युवती को कुछ लोग जबरन गाड़ी में बैठा कर भगा ले जा रहे थे ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा तीन दिवसीय अंपायर वर्कशॉप का आयोजन
जीटी रोड स्थित राजगंज एवं तोपचांची थाने में बैरिगेटिंग करके वाहन चेक किया गया जिसमें तोपचांची थाने के समीप से करीब रात्रि 9:30 बजे एक स्कॉर्पियो को पकड़ा गया । वही एक ओर गाड़ी स्विफ्ट जिसे बगोदर के आगे से पकड़ा गया । दोनों वाहनों को तोपचांची थाने लाया गया एवं सभी लोगों से पुछताछ की गई ।
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें बोध गया बिहार में एक युवती का अपहरण का मामला दर्ज है फिलहाल पुलिस बोध गया से सम्पर्क की है बोध गया पुलिस बरवाअड्डा थाने आ रही है । वही धनबाद हेडक्वार्टर वन डीएसपी अमर पांडेय अपने साथ सभी अभियुक्तों को बरवाअड्डा थाने ले गई है ।एवं आगे की जांच में जुट चुकी है ।