Dhanbad news: जंगल से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त , लगभग कई टन अवैध कोयला जब्त
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा के मुर्लीडीह पाँच नंबर के जंगल से भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त
बतादे बाघमारा के मुर्लीडीह पाँच नंबर स्थित दामोदर नदी के ऊपर सीआईएसएफ और भाटडीह ओपी पुलिस के द्वारा छापेमारी कर लगभग कई टन अवैध कोयला जब्त किया गया है।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:रियलमी स्मार्ट स्टोर का उद्घाटन हुआ,100 स्टोर लॉन्च ऑनवन डे पूरे देश में किया गया
महुदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बदरुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि नदी किनारे कोयला तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध तरीके से कोयला जमा कर उसे ट्रक के माध्यम से टपाने की तैयारी की जा रही थी।
वंही स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमें लगभग कई टन कोयला जब्त किया गया है। वंही मोके से कोयला तस्कर भागने में सफल रहे।