Dhanbad news: गुप्त सूचना पर बरामद किया गया कोयला लोड हाईवा, लावारिस मिला हाईवा ;जांच में जुटी पुलिस……
1 min read
Dhanbad news: गुप्त सूचना पर बरामद किया गया कोयला लोड हाईवा, लावारिस मिला हाईवा; जांच में जुटी पुलिस……
>- कोयला लोड हाइवा वाहन को पुलिस ने लावरिस हालत में सड़क किनारे से किया बरामद,हाइवा बरामद स्थान से चंद दूरी पर है बीसीसीएल कोलयरी, जप्त कर लाया थाना,जांच में जुटी पुलिस>>
NEWSTODAYJ_Dhanbad news: बाघमारा के बरोरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरोरा शिव मंदिर के समीप कीचड़ में कोयला लोड हाइवा वाहन लावरिस हालत में फंसा हुआ है।सूचना मिलने पर बरोरा थाना प्रभारी बन्धन तिर्की मौके पर पहुच गए।हाइवा को जपत कर थाना ले आये।वही चर्चा है कि हाइवा में लोड कोयला अवैध है।जिस स्थान पर हाइवा पुलिस ने बरामद किया उससे कुछ दूरी पर बीसीसीएल मुराईडीह शताब्दी कोलयरी है।
यह भी पढ़ें..Dhanbad news:निर्मला जनरल एंड लेप्रोसी हॉस्पिटल में योजना संस्था द्वारा भोजन वितरण
वही थाना प्रभारी ने कहा की गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला लोड हाइवा सड़क किनारे कीचड़ में फंसा हुआ है।हाइवा में कोई नही है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे,कोयला लोड हाइवा को थाना ले आया गया है।कोयला अवैध है या नही इसकी जांच की जा रही है।हाइवा के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है।