Dhanbad news: गर्भवती बेगम को शौहर ने whatsapp में दिया तीन तलाक.…….
1 min read
Dhanbad news: गर्भवती बेगम को शौहर ने whatsapp में दिया तीन तलाक.…….
NEWSTODAYJ_Dhanbad news: चाहे जितनी पाबंदिया लगा दिया जाए कितने कानून बना दिए जाए मगर कुछ लोग ये बंदिशे कानून लागू नही होते
ऐसा ही एक मामला आया है धनबाद जिले के तोपचांची प्रखण्ड के लोकबाद गाँव के रहने वाले अब्दुल खालिक की पुत्री अफसाना खातून के साथ सद्दाम अंसारी की शादी के अभी एक साल भी पूरे नही हुए है उसके पति सद्दाम जो कि निरसा थाना क्षेत्र में रहता है व्हाट्सएप्प पर तीन तलाक दे दिया है।
जानकारी के अनुसार अफसाना की शादी पिछले साल 09 अगस्त 2020 को बड़े ही धूमधाम से की गई , लड़के वालो की हर मांगो को पूरा किया गया, जमींन और तालाब बेचकर लड़की के पिता ने दान दहेज़ दिया लेकिन शादी के बाद से ही लड़के वालो ने अफसाना के साथ मारपीट शुरू कर दी, दहेज़ में तीन लाख रु और लाने को बोलकर रोजाना मारपीट किया जाने लगा। कुछ दिन पहले अफसाना अपने मायके आई तो अफसाना के शौहर ने व्हाट्सअप पर तीन तलाख लिखकर भेज दिया जबकि अफसाना 06 माह की की गर्भवती भी है।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति –सास ननद आदि मिलकर उसके साथ मारपीट गाली गलौज और तीन लाख रु दहेज लाने को बोलते थे नही देने पर जान से मारने भी बोलते थे।बीते दिन उसके पति ने उसे व्हाट्सअप पर तीन तलाक लिख कर भेज दिया है –जिसके बाद वो न्याय के लिए कोर्ट और तोपचांची थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि लाखों रुपये खर्च कर अगस्त 2020 में लाडली बेटी की शादी निरसा में रहने वाले से किया था।लेकिन लड़के वाले लगातार दहेज की मांग करते रहे ।अब मेरे दामाद ने मेरी बेटी के व्हाट्सअप पर तीन तलाक दे दिया है।मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है अब मैं कानून के शरण मे हूँ।मुझे न्याय दिया जाए।