Dhanbad news: कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अनीता मजूमदार के द्वारा धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में लगातार सैनिटाइजेशन जारी…..
1 min read
Dhanbad news: कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अनीता मजूमदार के द्वारा धनबाद नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में लगातार सैनिटाइजेशन जारी…..
NEWSTODAYJ_धनबाद नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर अनीता मजूमदार के द्वारा नगर निगम के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ दिनों से लगातार सैनिटाइजेशन वाहन से सैनिटाइजिंग का काम बदस्तूर किया जा रहा है शुक्रवार को शहर के बैंक मोड़ क्षेत्र नगर निगम के वार्ड नंबर 31 और 32 में सैनिटाइजिंग किया गया बड़े टैंकर के साथ-साथ जहां छोटी गली थी और टैंकर जाने में असुविधा कि वहां हैंड सेनीटाइजिंग किया गया.
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:ट्रांसफार्मर बनवाकर लगाने को लेकर ढुल्लू और जलेश्वर समर्थक हुवे आमने सामने
बता दे की जब से मॉडल अनीता मजूमदार को धनबाद नगर निगम के द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया गया और सेनेटाइजेशन का कार्य दिया गया तब से अनीता मजूमदार लगातार धनबाद नगर निगम के क्षेत्र में खुद जाकर सैनिटाइजेशन करवा रही हैं साथ ही जहां कहीं से फोन – कॉल आता है वहां भी जाकर सैनिटाइजेशन करवा रही है. सोमवार को धनबाद के बैंक मोड क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाने के दौरान कहीं की निगम के द्वारा सभी क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम लगातार चल रहा है सभी वार्डों में जाकर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.