Dhanbad news: कोरोना वॉरियर्स आर्थिक तंगी से हुए परेशान,महीनों से मिला नहीं वेतन मिला सिर्फ आश्वासन…..
1 min read
Dhanbad news: कोरोना वॉरियर्स आर्थिक तंगी से हुए परेशान,महीनों से मिला नहीं वेतन मिला सिर्फ आश्वासन…..
NEWSTODAYJ_धनबाद : सर, तीन माह से वेतन नहीं मिलने की वजह से घर में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है। वहीं अब ड्यूटी पर आने के लिए किराए के पैसे भी नहीं है। जिसके वजह से हम कर्ज लेकर ड्यूटी पर आने को मजबूर हैं। ऐसे में आश्वासनों के सहारे कैसे जिए…. यह बोल है, कोरोना वारियर्स का खिताब लिए हुए धनबाद रेलवे स्टेशन पर डयूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की। वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को जांचने के लिए तैनात कोरोना यर्स के तौर पर सम्मान देने के लिए
कुछ माह पहले ही लोगों ने थालियां और शंख बजाए थे। आज वही कोरोना वारियर्स भूखे पेट अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं, परंतु राज्य सरकार और जिला प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई है।
लगभग 3 माह से वेतन के इंतजार में ये लोग रेलवे स्टेशन स्टेशन पर अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रेन से आने और जाने वाले यात्रियों की स्वाब सैंपल इकट्ठा करने तथा जांच करने में जुटे हुए हैं। परंतु इनके घरों में खाने के लिए चूल्हे पर अनाज नहीं पक रहे है।
इन सबके अलावा जब कोरोना वॉरियर्स अपने बकाए वेतन की मांग को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाते हैं तो, उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देने से जिम्मेवार नहीं चूक रहे है। रेलवे ऑफिशियल ग्रुप नामक सोशल मीडिया ग्रुप में एक पोस्ट वायरल होता दिख रहा है ।