Dhanbad news:चीफ आफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत की याद में ईसीआरकेयू ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन…
1 min read
Dhanbad news:चीफ आफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत की याद में ईसीआरकेयू ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन…
NEWSTODAYJ_Dhanbad:ईसीआरकेयू कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया आज शाम ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद शाखा दो के हिल कॉलोनी स्थित कार्यालय में एक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया जिसमें बुधवार को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्र के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित तेरह 13 सदस्यों की दु:खद मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया.
प्रारंभ में ईसीआरकेयू के सभी उपस्थित साथियों ने जनरल रावत की तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाकर और हाथों में मोमबत्ती लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उपस्थित रेलकर्मियों ने भी अपनी संवेदना की अभिव्यक्ति करते हुए स्व रावत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. और सभी शहीदों के आत्मा शांति के लिए 2 मिनट के मौन धारण किया गया।सभा को संबोधित करते हुए ईसीआरकेयू के वक्ताओं ने कहा कि 8 दिसम्बर 2021 को एक हैलिकॉप्टर दुर्घटना में 63 वर्ष की आयु में जनरल रावत का निधन हो गया।
वे एक वीर योद्धा और युद्ध के प्रमुख रणनीतिकार थे.विभिन्न अवसरों पर उन्होंने अपनी सूझबूझ से देश की सीमाओं को दुश्मनों से रक्षा की और देश का मान बढ़ाया.जनरल रावत ने कहा था कि पहली गोली हमारी नहीं चलेगी लेकिन जब चलेगी तो फिर हम गोलियों की गिनती नहीं करेंगे.उनकी यह बात भारत की सहनशीलता और वीरता को सुंदरता से परिभाषित करता है.
यह भी पढ़े… Dhanbad news:वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर स्टेडियम में शोक सभा आयोजित कर दी गई सीडीएस विपिन रावत को श्रद्धांजलि
इस श्रद्धांजलि सभा में ईसीआरकेयू के ए के दा,टी के साहू,एन के खावस,आर के सिंह,सोमेन दत्ता,बी के सिंह, प्रभाकर कुमार,आर के प्रसाद,राजू चौबे,ए के दास, परमेश्वर कुमार,मंटू सिन्हा,डी के दास, निरंजन कुमार, पिंटू सिंह,एस के महतो,बिपलब दास,बिस्वजीत अम्बाटा,चाँद कैफे,चन्दशेखर और बिस्वजीत मुख़र्जी सहित कई रेलकर्मियों ने भाग लिया