Dhanbad news:सड़कों पर पड़ी अचानक दरार,इलाके में मची अफरातफरी
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा के धर्माबाँध ओपी अंतर्गत आमटाल बस्ती के समीप सड़कों पर अचानक दरार आ गई है।दरार आने से इलाके में अफरातफरी मच गई।दरार से लगभग कई दिशा में जानेवाली लगभग सड़क पर जगह जगह बड़ी बड़ी दरारें हो गयी है।घटना की सूचना पर स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन पहुँचकर घटना का निरीक्षण कर रही है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:अवैध मुहानों में पुलिस निरीक्षक द्वारा छापेमारी कर लगभग दस टन अवैध कोयला जब्त
फिलहाल घटना के कारण इलाके में मौजूद भूमिगत आग का होना बताया जा रहा है।इन दरारों से जहरीली गैस की भी गन्ध आ रही है।
बतादे इस इलाके में पूर्व में बी भूधसान के साथ गोफ बनने की घटना कई बार हुई है।
पर घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन खानापूर्ति कर फिर भूल जाती है।फिलहाल घटनास्थल को सील करने की तैयारी चल रही है।