Dhanbad news:स्व.सूर्यदेव सिंह कि 30वी पुण्यतिथि वैश्विक महामारी को देखते हुए काफी सादगी से मनाया गया…….
1 min read
Dhanbad news:स्व.सूर्यदेव सिंह कि 30वी पुण्यतिथि वैश्विक महामारी को देखते हुए काफी सादगी से मनाया गया…….
NEWSTODAYJ_झरिया विधानसभा में 4 बार विधायक रह चुके मजदूर मसीहा स्व.सूर्यदेव सिंह कि 30वी पुण्यतिथि 15 जून को वैश्विक महामारी को देखते हुए काफी सादगी से मनाया गया इस मौके पर सब परिवार के सभी सदस्यों ने झरिया कतरास मोड़ कार्यालय पहुँच कर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दिए।
इस मौके परिवार के सभी लोगो ने कहा कि सिंह मेंसन परिवार हमेशा मजदूरों के लिए खड़ा है जिस तरह स्व.सूर्यदेव सिंह मजदूरों की हक के लिए लड़ाई लड़े है और मजदूरों को हक़ दिलाए है सिंह मेंसन परिवार हमेशा ये कार्य करता रहेगा वही सभी लोगो को एक एक पेड़ लगाने के लिए कहा ताकि हमारा सहर स्वच्छ हो