Dhanbad news:स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर शहीद रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि हेतु की गई साफ-सफाई
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद :75 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में शहीद रणधीर वर्मा जी को श्रद्धांजलि देने को लेकर धनबाद के 5 झार गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स ने आज रणधीर वर्मा की प्रतिमा सहित चौराहे की साफ सफाई कि।
बातचीत के दौरान 5 साल गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स ने बताया कि रणधीर वर्मा जी की प्रतिमा को हम एनसीसी कैडेट्स ने गोद ले रखा है जिस कारण इनकी साफ-सफाई से लेकर देखरेख का जिम्मा हमारे ऊपर है इसलिए हम निरंतर समय-समय पर उनकी प्रतिमा सहित चौराहे की साफ-सफाई हम कैडेट्स करते आ रहे हैं और कल क्योंकि देश के लिए 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।
इसलिए इसलिए इस 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा जी को कल माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे इसी को देखते हुए आज हम लोगों ने शहीद रणधीर वर्मा जी की प्रतिमा तथा चौराहे को साफ सफाई किया जिसके बाद कल 15 अगस्त को हमारे द्वारा इनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। आपको बता दें शहीद रणधीर वर्मा जी धनबाद के पूर्व जाँबाज एसपी थे जोकि बीते दो दशक पहले एक बैंक लूट कांड में अपराधियों से लोहा लेते हुए यह शहीद हो गए थे।