
NEWSTODAYJ_धनबाद:नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है. आज नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने “मैं भी स्वच्छता सुपरस्टार” वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि लोगों से फीडबैक लेकर हर दिन स्वच्छता के एक हीरो का चुनाव होगा और उस हीरो को पुरस्कृत किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि धनबाद माइनिंग सिटी है और यहां की साफ -सफाई एक बहुत ही चुनौती भरा कार्य है, फिर भी लोगों की भागीदारी से निगम बहुत कुछ कर पा रहा है. इसी के परिणाम है कि कई शहरों की तुलना में धनबाद का सर्वेक्षण रिपोर्ट बेहतर है. निगम का टारगेट है कि क्षेत्र को पूरी तरह से कचरा रहित बनाया जाए और इसके लिए समय-समय पर निगम अभियान चलाता है
और लोगों से अपील है कि वह जहां-तहां कूड़ा नहीं डाले और शहर को साफ़ रखने में सहयोग करे.