Dhanbad news:स्माइल फ़ाउंडेशन(वी केयर)संस्था के कार्यालय का उद्घाटन किया गया,संस्था का लक्ष्य निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना।
1 min read
NEWSTODAYJ_भुली अज़ाद नगर में स्माइल फ़ाउंडेशन(वी केर)संस्था के कार्यालय का किया गया उद्घटान
इस संस्था के अंतर्गत अत्यंत ग़रीब, पिछड़े वर्ग के लोग जो आर्थिक समस्या के कारण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने मे असमर्थ हैं उन परिवार के 3 से 12 वर्ष आयु के बच्चों को निशुल्क शिक्षा परदान किया जाएगा, साथ ही निशुल्क स्टेशनरी भी उपलब्ध कराया जाएगा क्यों कि समाज की उन्नति के लिए समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित होना आवश्यक है ।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:अखिल भारतवर्षिय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के जिला चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
इस फ़ाउंडेशन के अंतर्गत अत्यंत गरीब, असहाय लोगों को रासन, दवा, इलाज़ इत्यादि के लिए आर्थिक मदद भी की जा रही है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ यू एस प्रसाद, एवं डॉ मासूम आलम, डॉ अनील शर्मा, डॉ महेश प्रसाद, डॉ कयूम आलम एवं शिक्षकगण राजेश, अरफिन, मुन्नी मौजूद थे