
Dhanbad news:स्काउट एंड गाइड द्वारा किया गया बसंत उत्सव का आयोजन….
NEWSTODAYJ:धनबाद, ईस्ट सेंट्रल रेलवे के भारत स्काउट एंड गाइड इंदिरा गांधी ओपन ग्रुप और महाराणा प्रताप ओपन ग्रुप के द्वारा बसंत उत्सव का आयोजन रविवार को किया गया इसमें मुख्य अतिथि जिला आयुक्त गाइड श्रीमती रिंकी सिंह की उपस्थिति में संपा मुखर्जी डांस ग्रुप, हिरापुर के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जिसमें अभिभावक अतिथि कलाकार वह बच्चे ने यह कोविड-19 की गाइडलाइन को पालन करने का शपथ ग्रहण किया, तत्पश्चात बसंत महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य रुप से भूमिका दास, पृयोनि रॉय, प्रिया मोदक, कृतिका रंजन, सानिया दास, श्रेष्ठा सरकार , श्रेया सरकार ,अनन्या पालतथा अन्य बच्चों ने भाग लिया मंच संचालन संपा सरकार द्वारा किया गया। सभी ने सामाजिक दूरी को मानते हुए मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए विशेष प्रकार से बसंत उत्सव को प्रस्तुत किया । सभी दर्शक तथा अतिथि गण ने इस कार्यक्रम में भरपूर आनंद उठाया।