
Dhanbad news:सैकड़ो लोगो ने रंग बिरंगे निशान के साथ झरिया धाम के लिए निकाले निशान यात्रा…
NEWSTODAYJ:धनबाद: प्रातःहीरापुर पार्क मार्केट श्याम मंदिर से झरिया धाम के लिये 1500 सौ निसान लेकर महिला ,पुरुष ,बच्चे ,एवं बुजुर्ग सभी शामिल हुए। सुबह से ही रंग बिरंगी पोशाक एवं नीले पीले निशानों से पूरा धनबाद झरिया मार्ग आकर्षक माहौल में भक्तिमय हो गया।श्याम प्रेमियों के सेवा के लिये मारवाड़ी युवा मंच कोल सिटी शाखा धनबाद ने शास्त्री में अपने सभी पुरुष एवं महिला सदस्यों के साथ उनकी सेवा में पानी की बोतले ,मेंगो ड्रिंक, चॉकलेट और अबीर गुलाल लगाकर की श्रद्धालुओं का स्वागत किया एवं उत्साह वर्धन किया।इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश केजरीवाल, विकाश पटवारी,राजेश केजरीवाल राकेश एवं कन्हिया केजरीवाल,रितेशअग्रवाल नीरज अग्रवाल मौजूद रहे