Dhanbad news:सीआईएसएफ जवान की इलाज के दौरान हुई मौत, लिलौरी मंदिर मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार…..
1 min read
Dhanbad news:सीआईएसएफ जवान की इलाज के दौरान हुई मौत, लिलौरी मंदिर मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार…..
NEWSTODAYJ_धनबाद: कतरास के छाताबाद के रहने वाले शंकर रजक सीआईएसएफ जवान की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान अहमदाबाद में हो गई. शंकर रजक 2008 में सीआईएसएफ के जीडी सिपाही में बहाल हुए थे.2016 में गोमिया की नीलम ज्योति के साथ उनकी धूमधाम से शादी हुई थी .इसके बाद 2018 में उनकी एक बेटी हुई. आज शंकर का शव अहमदाबाद से लेकर छाताबाद उनके निवास स्थान पर पहुंची।
मृतक का शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति की मौत ब्रेन हेमरेज होने की वजह से हुई है.लिलौरी मंदिर शमशान घाट पर दाह संस्कार किया गया. जवानों ने उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दी।