Dhanbad news:सिविल सर्जन ने प्राइवेट नर्सिंग होम से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद न करने की अपील की
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: धनबाद के सिविल सर्जन डॉ. श्याम किशोर कांत ने जनहित को देखते हुए सभी प्राइवेट नर्सिंग होम से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज बंद न करने की अपील की है। मंगलवार को सीएस अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर कहा कि राज्य सरकार के द्वारा राशि भुगतान की प्रक्रिया की जा रही है प्रक्रिया भले ही धीमी गति से आगे बढ़ रही है पर आयुष्मान के तहत मरीजों के इलाज के मद में प्राइवेट नर्सिंग होम का जो भी पैसा बकाया है सरकार भुगतान करेगी।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों से यह भी अपील की है कि वैसे मरीज जो गम्भीर हालत में है और आयुष्मान के तहत उनके यहां इलाज कराने आ रहे हैं उन्हें वापस न करके उनका समुचित इलाज करें। जिले के सभी प्राइवेट नर्सिंग होम के संचालकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को सरकार तक पहुँचाया गया है साथ ही बकाया राशि के भुगतान की भी सरकार से अनुशंसा की गई है।
सीएस ने बताया कि जल्द ही प्राइवेट नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। ज्ञात हो कि आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का इलाज करने के एवज में सरकार के द्वारा मिलनेवाली इलाज के मद में एक – एक प्राइवेट नर्सिंग होम का सरकार के पास एक बड़ी राशि बकाया होने की स्थिति में प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों ने आयुष्मान के तहत मरीजों के इलाज करने से मना कर दिया है। जिले के नर्सिंग होम संचालकों ने सिविल सर्जन को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी पिछले दिनों सुपुर्द किया।