Dhanbad news:सलमान खुर्शीद ,पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरुद्ध धनबाद अदालत में मुकदमा दर्ज
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad :पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ,पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरुद्ध धनबाद की अदालत में मंगलवार को मुकदमा किया गया. नेताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. झरिया निवासी अधिवक्ता एस पी सिंह ने मुकदमा दायर करते हुए आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी करने का निवेदन अदालत से किया है. अधिवक्ता ने बताया कि मुकदमे पर 18 नवंबर को सुनवाई होगी.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:हजरत गुलगुला बाबा का सालाना उर्स के मौके पर उनके मजार पर दो दिवसीय कार्यक्रम आरंभ
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद
धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर शिकायतवाद के मुताबिक 11 नवंबर 21 को पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब “सनराइज ओभर अयोध्या ” का विमोचन पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह ने किया था. अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त किताब के अध्याय,” सेफ्रान स्काई” के पेज नंबर 113 में धार्मिक विद्वेष फैलाने के मंशा से सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि “साधु संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं ,उसे किनारे करके ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोकोहराम जैसे इस्लामी जेहादी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है” अधिवक्ता का आरोप है कि ऐसा जानबूझकर किया गया है.