Dhanbad news:सरकार के हर सुविधा का लाभ मिले हर व्यक्ति को:समाज सेवी खुर्सीद अंसारी
1 min read
NEWSTODAYJ_भुली:लगातार वार्ड नंबर 17 में हर तरह के कैम्प का आयोजन किया जा रहा है कही कोरोना वैक्सीन का कैम्प तो कही हेल्थ कार्ड का कैंप लगाया जा रहा है
वार्ड नबंर 17 के पार्षद प्रत्यासी खुर्सीद अंसारी के द्वारा एक नई पहल की सुरूआत की गई है डोर टू डोर जा कर लोगो के लिए कैंप लगाया जा रहा है ताकि सरकार का जो भी सुविधा है सभी लोगो को मिल सके।
वार्ड 17 के अम्बेडकर नगर जहाँ लोग आज भी सरकार के हर सुविधा से वंचित है अम्बेडकर नगर के लोगो के कग्रह पर पार्षद प्रत्यासी के द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया जहाँ ई श्रम कार्ड, हेल्थ कार्ड, उज्वजल योजना,बनाये जा रहे है।
इस मौके पर रिजवान,रजा,सरवर,दानिश, रुस्तम,आदिल,एजाज,हशन, आदि लोग मौजूद रहे