Dhanbad news:समलैंगिक संबंधों के कारण पति को छोड़ युवती सहेली के साथ रहने की जिद पर अड़ी
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad : सितंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था. फैसले के अनुसार आपसी सहमति से दो वयस्कों के बीच समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं माना जाएगा. इस कारण आज समलैंगिकता के मामले आम होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला धनबाद के पुराना बाज़ार में सामने आया है. दो युवतियों के बीच करीबी संबंधों का परिवार के लोगों ने विरोध किया तो उन्होंने घर छोड़ दिया. महिला थाने पहुंच गई. पुलिस ने उनके परिवार वालों को बुलाकर बात की, लेकिन युवती अपनी ज़िद पर अड़ी रही.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने लॉन्च किया ऐप,चैम्बर से जुड़ने के लिए ऐप होगा मुख्य माध्यम…
जानकारी के अनुसार धनबाद के पुराना बाज़ार की रागिनी कुमारी (काल्पनिक नाम) की शादी 11 दिसंबर 2021 को देवघर के पिन्टू के साथ पूरे परिवार तथा दोनों पक्षों की सहमति से हुई थी. परंतु शादी के दूसरे ही दिन रागिनी ससुराल वालों के साथ जिद कर अपने मायके आ गयी. मायके आने के बाद वह अपनी सहेली पल्लवी (काल्पनिक नाम), जो गोल्फ ग्राउंड के पास रहती है, के साथ रहने की ज़िद करने लगी. युवती के परिजनों ने बताया कि विवाह से पहले भी दोनों सहेलियां आपस में मिला करती थी, जिसका कई बार उन्होंने विरोध भी किया था. लेकिन वह नहीं मानती थी.
युवती रागिनी ने पुलिस के समक्ष कहा कि घर वाले उसे बचपन से ही मारते-पीटते थे. खाना नहीं देते थे. ऐसी स्थिति में वह भाग कर अपनी सहेली के घर चली जाती थी. इधर परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं कि दोनों के बीच क्या खिचड़ी पक रही है. उन्हें पता नहीं था कि जिस सहेली के घर वह जाती रहती थी, वही उसकी हंसी-खुशी से भरी जिंदगी उजाड़ देगी. जिस घर में एक माह पहले शहनाई गूंजी थी, वहां आज मातम छाया हुआ है.
शादी के दूसरे दिन ससुराल से आने के बाद से ही युवती पति को छोड़ सहेली पल्लवी के साथ रहने की ज़िद पर अड़ी है. बहू की यह हरकत देख ससुराल वाले भी बिफर रहे हैं. यह बात युवती के पति को दूरभाष पर बताई गई तो वह भी काफी नाराज हो गए.