Dhanbad news:सब्जी विक्रेता के पुत्र ने लगाई फांसी , कुछ दिन पूर्व हुई थी शादी….
1 min read
Dhanbad news:सब्जी विक्रेता के पुत्र ने लगाई फांसी , कुछ दिन पूर्व हुई थी शादी….
NEWSTODAYJ_धनबाद: रेलवे कॉलोनी पावर हाउस के समीप रहने वाले 21 वर्षीय पवन कुमार ने शुक्रवार की देर शाम झोपड़ी नुमे घर में गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिवार वालों ने फंदा के सहारे झूलता देख उसे आनन फानन में स्थानीय नर्सिंग होम ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अमेरिका प्रसाद व पुत्र दोनों साथ में सब्जी बेचने का काम करते थे।
मृतक पवन ने अभी हाल ही में 14 मई को पंजाबी मुहल्ला धान मील की रहने वाली रानी से लव मैरिज से शादी किया था। युवक द्वारा फाँसी लागये जाने की घटना से आसपास के लोग अचंभित है। सूचना पाकर शनिवार की सुबह कतरास पुलिस शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।युवक के इस कदम से परिजन भी हैरान है।