Dhanbad news:सबिली मस्जिद में अल्लाह ताला से दुआ मांगी गई, महामारी खत्म होने की की दुआ की गई…..
1 min read
Dhanbad news:सबिली मस्जिद में अल्लाह ताला से दुआ मांगी गई, महामारी खत्म होने की दुआ की गई…..
NEWSTODAYJ_dhanbad news: के स्टेशन रोड स्थित सबिली मस्जिद में देर रात रमजान की अंतिम तरावी हुआ इसमें मुस्लिम समुदाय के कई लोग रात को स्टेशन रोड स्थित सबिली मस्जिद में पहुंचे और अल्लाह ताला से दुआएं मांगी मस्जिद के इमाम ने कहा कि हम लोग अल्लाह ताला से यही दुआ करते हैं कि पूरे विश्व में पूर्णा महामारी फैली हुई है से जल्द खत्म हो जाए
सबिली मस्जिद के इमाम ने कहा कि रमजान के महीने में जो हम लोग मस्जिद नमाज अदा करने आते हैं वह पूर्ण रूप से सरकार के गाइडलाइन के तहत हम लोग का पालन करते हैं सोशल डिस्टेंसिंग चेहरे पर मास्क लगाकर हम लोग नमाज अदा करते हैं जैसी आगे सरकार के आदेश रहेगी कर हम लोग आगे की मस्जिद खुली रहेगी तो हम लोग नमाज अदा करेंगे
रात्रि को नमाज तरावि पढ़ने के बाद मस्जिद में चादर पोशी का भी काम किया गया
सभी ने अल्लाह ताला से यही दुआ मांगी थी जल्द से जल्द धनबाद सहित पूरे विश्व में कोरोनावायरस खत्म हो जाए