Dhanbad news:सड़क किनारे खड़ी गैस टैंकर से ड्राइवर का शव बरामद,ड्राइवर की गोली मारकर हुई हत्या
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: जिले के लिए मंगलवार का दिन अमंगल रहा. सुबह में गोविंदपुर थाना(Govindpur police station ) क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना भी गोविंदपुर थाने की है, जहां जीटी रोड पर फुफवाडीह के समीप सड़क किनारे खड़ी गैस टैंकर में ड्राइवर का शव मिला है. ड्राइवर को गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़े…Dhanbad news:नाबालिग छात्रा ने दो शिक्षकों पर लगाया छेड़खानी का आरोप,शिक्षकों को किया गया निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार गैस टैंकर हल्दिया बंदरगाह से हैदराबाद जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने टैंकर के ड्राइवर को गोली मार दी. सुबह में स्थानीय लोगों ने शव में टैंकर में देख पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में गोविंदपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ड्राइवर का नाम अनवर अब्दुल शेख बादशाह है और वह तेलंगाना का रहने वाला था.अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकीपुलिस ने बताया कि ड्राइवर को किसने गोली मारी और क्यों गोली मारी है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, शरीर पर दो गोली लगने का निशान मिला है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों को खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है