Dhanbad news:श्रीराम सेना संगठन के द्वारा पारंपरिक तरीके से शस्त्रपूजन किया गया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: शुक्रवार को अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी आश्विन शुक्ल पक्ष की विजय मुहूर्त पर मंत्रोच्चारण, जयकारो एवं विधि विधान से श्रीराम सेना संगठन के द्वारा पारंपरिक तरीके से शस्त्रपूजन किया गया इस अवसर पर श्रीराम सेना संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा
श्रीराम भगवान ने रावण वध एवं माता दुर्गा ने दुष्ट महिषासुर के वध को अधर्म पर धर्म की विजय को आदर्श मानते हुए धर्म रक्षा और राष्ट्र रक्षा के लिए एकजुटता एवं जागरूकता अति आवश्यक है उन्होंने कहा भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक विजयादशमी पर्व पर धनबाद प्रशासन, धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार की सक्रियता, पूजा कमेटियों के सदस्यों का योगदान एवं भक्तजनों के सरकारी गाइडलाइन का अनुशासन पालन के सहयोग से शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इसके लिए मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूं शस्त्र पूजन मुहूर्त में ओमप्रकाश सिंह,मुरारी, राहुल, प्रदीप ,अभिषेक सिंह, शेखर पाल, कृष्णा, अजय पांडे तथा संगठन के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे