Dhanbad news:श्रमिक चौक पर शराबी का हाईबोल्टेज ड्रामा,पुलिस ने किया मना तो शराबी ने कहा सर आप भी ले ले दो घुट फिर….
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:श्रमिक चौक पर पुलिस के सामने शराबी युवक का घण्टों चला ड्रामा
पुलिस के सामने यु घटकता रहा बियर की बोतले,जब पुलिस आई एक्शन में तो जनाब पैर पकड़ कर मांगने लगा माफी
आप को बतादे
दर्शल मामला है एक शराबी युवक का जो श्रमिक चौक रंगाताड़ पब्लिक प्लेस में पुलिस व आते जाते लोगो के बीच बियर की बोतल घटकता जा रहा था जो नशे में बिल्कुल धुत था पैर डगमगा रहे थे और अपने आपे में बिल्कुल ही नही था।
आते जाते लोगो के लिए एक इन्टरटेंट का माध्यम बना रहा
वहीँ जब टैफिक के ए एसआई अजय मंडल की नज़र पड़ी तो उस युवक को पकड़ कर पब्लिक प्लेस में शराब पीने को मना किया गया पर शराबी को ना ही वर्दी का डर दिखा और ना ही कानून का डर
यह भी पढ़े…Crime news:ट्रक पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त
लगातार पुलिस के सामने ही बियर की बोतले घटकता रहा इतना ही नही शराबी युवक ने डियूटी पर तैनात ट्रैफिक लोगो को भी कहने लगा साहब आइए आप भी दो घुट मार लीजये
युवक देवघर का रहने वाला अपने आप को बताया व पेसे से प्राइवेट वाहन चलता है अपने पत्नी को लाने बोकारो जा रहा था पत्नी से कहा सुनी हुई और शराब पी कर धुत हो गया फिलहाल धनबाद थाना की गस्ती दल युवक को थाना ले गई है।