Dhanbad news:शौहर की प्रताड़ना व भांजे की गंदी आदतों से तंग आ कर धनबाद पुलिस से न्याय की गुहार…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद अपने शौहर की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला इंसाफ की मांग को लेकर धनबाद के एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय पहुंच गई
दर्सल मामला है धनबाद के भूली थाना का जहां एक पीड़ित महिला ने अपने आंसुओं को पोछते हुए बताया कि उनकी शादी 22 जून 2020 को निरसा के रहने वाले एमडी हयात खान से हुई जो ईसीएल में सिक्योरिटी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
मामला भूली थाना में आवेदन नहीं लेने का है जिससे खफा पीड़ित महिला ने आज धनबाद एसएसपी का दरवाजा खटखटाया।
पीड़िता ने कहा के हमारे शौहर एमडी हयात खान हमारे साथ नहीं रहना चाहते हैं, इसके अलावा उनका एक भांजा भी है जिसके साथ में रहना उन्हें पसंद हैं
साथ ही वह अपनी बीवी को प्रताड़ित करते हुए अपने भांजे की हर बात मनने को कहते है। इसी बीच भांजे अपने मामी पर गंदी नजर रखता है व तरह तरख की गलत हरकत करता रहता है जिसे तंग आकर पीड़िता ने धनबाद एस एस से मिल कर न्याय की घुहार लगाई है।
वहीँ पीड़ित महिला ने अपने शौहर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आए दिन किसी ना किसी कारण से नाइट ड्यूटी पर ही रहते हैं।और इलाज के क्रम में अधिकतर वेल्लोर की यात्रा पर होते हैं , ऐसे में उनके साथ रह रहा भांजा हमारे साथ अश्लील हरकत करता है जो एक शौहर को करना चाहिए वह उनका भांजा हमारे साथ करने की कोसिस करता है।
जब इसकी शिकायत सौहार से की जाती है तो वे हमें इग्नोर करने की सलाह देते हैं।मैं अपने शौहर के साथ ही रहना चाहती हूं लेकिन हमारे सौहर हमारे साथ रहना नहीं चाहते हैं । यही नहीं सौहर के द्वारा हमारे ऊपर विदाई का केस भी किया गया है इसके बावजूद मैं अपने शौहर के साथ रहना चाहती हूं। लेकिन पता नहीं हमारे सौहार को अपने भांजे में क्या दिलचस्पी है जो कि मुझे छोड़ वह अपने भांजे के साथ रहना पसंद करते हैं।
जब इन सब शिकायतों को लेकर मैं भूली ओपी पहुंची तो वहां भी एफ आई आर दर्ज नही की गई और टालमटोल लगातार किया जा रहा था। और अंततः में परेशान होकर मैं धनबाद के एसएसपी का दरवाजा दरवाजा खटखटाया । एसएसपी से मिलने के बाद हमें आश्वासन दिया गया है कि उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी तथा एसएसपी के द्वारा भूली ओपी को भी फोन किया गया और उन पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है।