Dhanbad news:शिव मंदिर में चोरी की घटना ,भगवान गणेश,त्रिशूल तथा घण्टा को चोरी कर फरार हुए चोर
1 min read
शिव मंदिर के भगवान गणेश,त्रिशूल तथा घण्टा हुई चोरी,सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा मंदिर हटाये जाने के बाद लोहे के बॉक्स में रख दिया था देवी देवताओं के मूर्ति,ग्रामीणों में आक्रोश
NEWSTODAYJ_बाघमारा के कतरास अंतर्गत तीलाटाड़ स्थित शिव मंदिर में चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दिया है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुच कर जांच की।
फोरलेन सड़क निर्माण करने के द्वारा तीलाटाड़ शिव मंदिर को स्थानांतरित कर दुसरे स्थान पर बनाये जाने को लेकर मंदिर के भगवान की मूर्तियां तथा अन्य समान को कम्पनी द्वारा एक लोहे के बॉक्स में रख दिया गया था।ग्रामीणों के साथ कम्पनी,प्रशासन की वार्ता हुई थी कि जल्द मंदिर निर्माण कर दिया जाएगा।इस दौरान मंदिर के भगवान गणेश,त्रिशूल तथा घण्टा को चोरी कर लिया गया है।
वही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर में चोरी होना दुःखद है।सड़क निर्माण को लेकर मंदिर हटा कर दूसरे स्थान पर बनाने की बात हुई थी।लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक इसपर कोई काम नही किया गया है।मंदिर के भगवान की मूर्तियां,घन्टा, त्रिशूल को लोहे के गुमटी में सड़क निर्माण कम्पनी रख दी थी।अब अगर जल्द मंदिर बनाकर नही दिया गया था।इसी स्थान पर पूजा शुरू कर दिया जाएगा।इसके बाद सड़क बने न बने उससे ग्रामीणों को कोई मतलब नही।मंदिर बनाने को लेकर उग्र आंदोलन करने के लिये अब वह सभी बाध्य होगा।चोरी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच जांच की है।