Dhanbad news:शिवा वेचस इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का हुआ उद्घाटन,मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का उद्घाटन
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद में हुआ शिवा वेचस इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का उद्घाटन महा बचत योजनाओं के साथ धनबाद में शिवा वेचस के मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का उद्घाटन धनसार में हुआ।
बतादे शुक्रवार को धनसार चौक धनबाद में न्यू इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का उद्घाटन किया गया है
यह भी पढ़े….Dhanbad news:गांधी सेवा सदन में झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज का कार्यक्रम आयोजित
मौके पर स्टोर के मालिक ने बताया कि शिवा वेचास जमशेदपुर में काफी नामी मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में जाना जाता है और इनकी नई शाखा धनसार चौक धनबाद में स्थापित की गई है हिताची सोनी, आईएफबी एसी, मोटर्सआदि उपलब्ध है।
स्टोर मालिक ने बताया कि दिवाली को लेकर यहां सस्ते दामों में उपलब्ध है और अपने ग्रैंड ओलंपिक स्कीम के तहत ओपनिंग के दिन से दिवाली तक आने वाले ग्राहकों को बहुत लाभदायक योजनाओं और निश्चित उपहार दिए जाएंगे।