
न्यूज़ सुने
|
Dhanbad news:शहज़ादा हत्या कांड मामले को लेकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च…
NEWSTODAYJ: धनबाद: जमीन कारोबारी शहजादा खान हत्याकांड मामले में 10 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हत्याकांड में शामिल किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसे में परिजनों एवं स्थानीय लोगों में असंतोष व्याप्त है। हत्यारों की त्वरित गिरफ्तारी हो एवं मृतक की आत्मा को शांति मिले इसको लेकर धनबाद के आजाद नगर भूली से आरा मोर तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जिसमें मृतक के परिजनों के अलावे भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने शिरकत किया।
यहाँ देखे वीडियो।
मृतक के परिजन ने पुलिस से मांग की कि हत्यारों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करें ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखे और पीड़ित परिवार को न्याय मिले,अगर पुलिस गिरफ्तार करने में सफल नहीं होती है तो आने वाले वक्त में पुलिस के वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई जाएगी।