Dhanbad news:वेल फेयर कंपनी पर पैसा गबन का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया थाने का घेराव
1 min read
NEWSTODAYJ_झरिया: डिगवाडीह कांटा धर के समीप रहने वाली महिलओ ने वेल फेयर कंपनी पर पैसा मेचरूटी पुरा होने पर कंपनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिसके खिलाफ महिलाओं ने जोरापोखर थाना का घेराव किया ओ पैसा दिलाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया वही महिलाओं ने कहा कि खूनपसीने की गाढ़ी कमाई को जमा करने के बाद मैच्यूरिटी पूरा होने पर हमें भुगतान नहीं मिला है।
जोरापोखर के मुंशी के माध्यम से समय-समय पर पैसा जमा कराया गया। परंतु मैच्यूरिटी पूरे हो जाने के बाद भी हमें हमारा पैसा नहीं मिला। यह कहना है डिगवाडीह कांटा घर के समीप रहने वाले ललिता देवी, बैबी देवी, सुगिया देवी, लक्षमी देवी जैसे कई लोगों का। वेलफेयर कंपनी में पैसे जमा करने वाले महिलाएं अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
जिसको लेकर आज डिगवाडीह कांटा घर के समीप रहने वाली सेकड़ो महिलाओ ने जोरापोखर थाना घेराव कर प्रसासन खिलाफ विरोध प्रदसर्न करते हुए आक्रोश प्रकट किया। जल्द ही उनलोगों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की।