Dhanbad news:वेतन, इनकम टैक्स सहित अन्य समस्याओं को लेकर भाग्यलखी इंक्लाइन के मजदूरों ने उत्पादन किया ठप
1 min read
NEWSTODAYJ _निरसा: ईसीएल मुगमा क्षेत्र अंतर्गत कुमारधुबी कोलियरी के भाग्यलखी इंक्लाइन के मजदूरो ने सैप से कार्य करने पर कर्मियो के पेमेंट, इन्कमटैक्स, तिमाही बोनस सहित अन्य कार्यो मे हो रही परेशानी को लेकर बीसीकेयू के बैनर तले बुधवार की सुबह से उत्पादन ठप कर दिया।
जिसके बाद बीसीकेयू के प्रतिनिधित्व कर रहे रामजी यादव ने मजदूरों की ओर से प्रबंधन केआरपी सिंह को अपनी समस्या से अवगत कराया। कहां की पिछले 4 माह से ईसीएल में सैप एप के द्वारा वेतन सहित अन्य कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। परंतु पिछले 4 माह से मजदूर उससे आ रही परेशानी और गड़बड़ी से काफी परेशान हैं।
ना सही से वेतन भुगतान हो रहा है ना बोनस ना ही अन्य कार्यों को किया जा रहा है। हम लोग कई बार इस संबंध में प्रबंधक को सूचित कर चुके हैं परंतु वह लोग मामले को अनसुना कर रहे हैं। जिसे लेकर हम लोग को आज मजबूरन उत्पादन ठप करना पड़ा। कहां की सैप सॉफ्टवेयर से ईसीएल के अन्य इकाइयों में भी कार्य हो रहा है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:ट्रांसफार्मर रूम में लगभग दर्जनों की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने की बड़ी लूट
परंतु जितना मुगमा क्षेत्र में गड़बड़ी पाई गई है उतना अन्य क्षेत्रों में देखने को नहीं मिला है। हमारी मांग है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि मजदूरों को हो रही समस्या से छुटकारा मिल सके। वही प्रबंधक ने कहा कि इसको ठीक कराने का कार्य जारी है बहुतों का सुधार हो चुका है। कुछ लोगों का समस्या हो रहा है वह भी बहुत जल्द सुधार कर दिया जाएगा। मजदूरों के उत्पादन ठप करने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। इस दौरान प्रबंधन एवं मजदूरों के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई।